लेजर ऑपरेशन के बाद दिशा निर्देश
1- पहले दिन से ही आप खड़े रह सकते हैं अपना काम कर सकते हैं । लेजर ऑपरेशन के बाद ज्यादा आराम की जरूरत नहीं होती है।
2- हमें एक साथ लंबे समय तक खड़ा नहीं रहना है।
3- ऑपरेशन के बाद पैरों में सूजन और दर्द को कम करने के लिए स्टॉकिंग पहनना अनिवार्य है।
4- जब हम काम कर रहे हो तब पैरों में स्टॉकिंग्स को पहन कर रखना है और जब हम आराम कर रहे हैं या सोते हैं उस समय स्टॉकिंग उतार कर रख सकते हैं ।
5- खाने पीने में कोई परहेज नहीं है ऑपरेशन से पहले जैसे खाना खा रहे थे ,वैसा ही खा सकते हैं ।
6- डायबिटीज होने की स्थिति में डॉक्टर जो परहेज बताते हैं वह परहेज करना है।
7- ऑपरेशन के बाद चमड़ी में गांठ या दर्द वाली जगह पर हमें बर्फ का चेक करना है और ऑइंटमेंट Thrombophob लगाना है।
8- ऑपरेशन के बाद कुछ दिनों के अंदर वीनस डॉप्लर(venous doppler) दोबारा कराकर डॉक्टर को दिखाना है।